ऋषिकेश: उत्तराखण्ड में भारी बरसात व आओड का कहर ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर भी पड़ा। शिवपुरी रेल टनल में पानी भरने से 100 आए अधिक लोग फंस गए। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत निर्माणाधीन शिवपुरी टनल में फंसे 114 इंजीनियरों व मजदूरों को टिहरी पुलिस व एसडीआरएफ ने सकुशल रेस्क्यू कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह एल एंड टी कंपनी शिवपुरी के प्रबंधक अजय प्रताप सिंह ने चौकी प्रभारी शिवपुरी को सूचना दी कि उनकी कंपनी के एडिट-2 की टनल में काम करने वाले मजदूर व इंजीनियर टनल के करीब 300 मीटर अंदर फंस गए हैं। टनल में करीब चार फीट पानी भर गया है। इसके बाद थाना प्रभारी अपने फोर्स और जल पुलिस के साथ पोकलैंड मशीन व आपदा उपकरणों के मौके पर पंहुचे।
पानी लगातार पानी बढ़ता जा रहा था तथा टनल के बाहर मलबा आने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही थी जिस पर पोकलैंड मशीन द्वारा मलबा हटवाकर पानी को बाहर निकाला गया व रस्सा तथा अन्य आपदा उपकरणों से टनल मैं जाकर वहां काम करने वाले 114 व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया।