देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत आज स्वयं दून मेडिकल कॉलेज ह्दय रोग विशेषज्ञ अमर उपाध्याय को दिखाने पहुंचे थे।आपको बताते चले कि इस समय ये खबर इसलिए और भी अहम हो जाती है कि जब आईएएस पंकज पांडे की पत्नी ने अपने घर सीनियर डॉक्टर को पहले तो नियम विरुद्ध बुलवाया फिर अभद्रता करने के बावजूद अपने पति जो कि स्वास्थ्य सचिव भी है पंकज पांडे से कहकर तबादला भी करा दिया। पंकज पांडे की पत्नी का कई वर्ष पुराना एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने ने पुलिसकर्मी पर हाथ उठाया था और गिरफ्तार भी होना पड़ा था हलांकि बाद में जमानत भी मिल गई थी।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि छोटी सी बात पर डॉक्टर से विवाद और उसके बाद तबादले के आदेश से वह आश्चर्यचकित हैं। डॉक्टर का पेशा बेहद संवेदनशील होता है। हमें उनका सम्मान करना चाहिए। वीआईपी कल्चर को लेकर भी हरीश रावत ने अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगनी चाहिए।