देहरादून: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने राजपुर रोड स्थित एन.आई.पी.वी.डी. सभागार में एचआईवी/एड्स रोकथाम, जागरूकता और नशा मुक्त उत्तराखंड विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की। कार्यक्रम में अपर परियोजना निदेशक डॉ. अमित शुक्ला, शिक्षाविद् व सामाजिक कार्यकर्ता ललित जोशी, सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के उपनिदेशक रवि बिरजानियां, हुडको के रीजनल हेड संजय भार्गव, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल वर्मा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं और एनजीओ प्रतिनिधि शामिल हुए।
डॉ. अमित शुक्ला ने बताया कि समिति द्वारा जागरूकता शिविर, मोबाइल हेल्थ क्लिनिक, युवा संवाद और शैक्षणिक संस्थानों में सेमिनार जैसे कार्यक्रम नियमित रूप से संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से सही जानकारी के “ब्रांड एंबेसडर” बनने का आह्वान किया।
ललित जोशी ने कहा कि स्वस्थ युवा ही सशक्त राष्ट्र की नींव होते हैं, इसलिए उन्हें नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रहकर समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण में भाग लेना चाहिए।
रवि बिरजानियां ने युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने और नशे से दूर रहने की सलाह दी। संजय भार्गव ने कहा कि एचआईवी/एड्स एक सामाजिक मुद्दा है, जिसे संवेदनशीलता और जागरूकता से ही रोका जा सकता है।
कार्यक्रम में “हंसा कला ग्रुप” द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एचआईवी/एड्स व नशे के दुष्परिणामों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। संचालन अनिल वर्मा ने किया। अंत में एचआईवी/एड्स जागरूकता और सामाजिक सेवा में योगदान देने वाले व्यक्तियों व संगठनों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।