सिंधिया ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का किया उद्घाटन

देहरादून:  जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के 353 करोड़ की लागत से तैयार नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन और तीर्थाटन की अपार संभावनाएं हैं। यह देवभूमि जिसमें चार धाम, हरिद्वार, ऋषिकेश और तमाम पर्यटक स्थल हैं, हर किसी को आकर्षित करने की क्षमता रखती है। उत्तराखंड को भारत का केवल एयरोस्पोर्ट्स ही नहीं बल्कि ड्रोन स्पोर्ट्स का भी केंद्र बनना चाहिए। मैं विश्वास दिलाता हूं कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र से इस दिशा में पूरा सहयोग प्राप्त होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देशवासियों को चार धाम यात्रा के लिए आमंत्रित भी किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *