देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार मंगलवार 5 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश, तेज गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इसे देखते हुए ऊधम सिंह नगर में कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर 5 अगस्त को जनपद के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई विद्यालय इसका उल्लंघन करता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। दोनों जनपदों के प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को अनावश्यक बाहर न निकलने दें और मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों पर ध्यान दें।