हल्द्वानी: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर गत रात हल्द्वानी पहुंचे। वह दिल्ली से रुद्रपुर तक ट्रेन से और वहां से कार से आम्रपाली संस्थान लामाचौड़ पहुंचे। जहां भगावत 11 अक्टूबर तक प्रांतीय पदाधिकारियों व प्रचारकों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान संघ की सात गतिविधियों पर मंथन होगा। इसके लिए संगठन स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
संघ के तीन दिवसीय आयोजन के लिए तैयारी की गई है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रांत प्रचार प्रमुख बृजेश बनकोटी ने बताया कि तीन दिवसीय धर्म जागरण, परिवार प्रबोधन, सामाजिक समरसता, सामाजिक सद्भाव, गोसंवर्धन, ग्राम विकास जल व पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों पर संघ का फोकस रहेगा। 10 अक्टूबर की शाम पांच बजे से आठ बजे तक परिवार सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें संघ से जुड़े परिवारों के 2500 से अधिक लोग शामिल रहेंगे।