पौड़ी गढवाल: पहाड़ों में गुलदार का आतंक जारी है। लंबे समय से मानव और वन्य जीव के बीच संघर्ष चला रहा है। कई बार मानव को ऐसे में अपनी जान गंवानी पड़ती है अब खबर गढ़वाल मंडल के पौड़ी जिले से है। जहां पाबौ के निसणी गांव में गुलदार ने एक 5 साल के बच्चे को मार दिया। यह घटना मंगलवार शाम की है। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पहुंची। इसले बाद 108 की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पौड़ी के विकासखंड पाबौ के निसणी गांव निवासी रविंद्र सिंह का 5 वर्षीय पुत्र पीयूष घर से कुछ दूरी पर खेलकर घर की ओर आ रहा था। तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर झपटा मार दिया। यह देख आस-पास लोगों ने हो हल्ला किया तो गुलदार उसे झाडियों में छोड़ कर भाग निकला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग व पाबौ चौकी पुलिस को दी। वही 108 की मदद से शव को जिला चिकित्सालय लाया गया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।