देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी सटीक साबित हुई है। राजधानी देहरादून में भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया है। देर रात से भारी बारिश के कारण देहरादून के राजपुर रोड के काठ बंगला काठ बंगला एक मकान ढह गया है। इस मकान के मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत की खबर है। मरने वालों में 8 दिन का एक मासूम बच्चा दो महिलाएं और शामिल है।
एसडीआरएफ टीम सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। रेस्क्यू टीम में तीनों की बॉडी रिकवर कर ली गई हैं। जिलाधिकारी सोनिका ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तीनों बरामद बॉडी की पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए।
कृषि मंत्री गणेश जोशी मौके पर पहुंचकर स्वयं राहत बचाव कार्यों में सहयोग किया। मंत्री कार्यालय में समीक्षा अधिकारी देव रावत ने बताया कि मंत्री जोशी आज मसूरी दौरे पर थे, जहां उन्हें मेजर ध्यानचंद होकी टूर्नामेंट के समापन समारोह सहित कई अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना था। मंत्री के निर्देशो के बाद उनके आज के सभी कार्यक्रम निरस्त करते हुए उनके आपदा क्षेत्र में ही रहने की जानकारी दी गयी है।