(दुःखद)  ट्रेनिंग के दौरान देव भूमि का लाल शहीद

चमोली: उत्तराखंड के चमोली से दुखद खबर है पंजाब के भटिंडा में तैनात गढ़वाल राइफल के जवान सूरज बिष्ट की कमांडो ट्रेनिंग के दौरान शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया।

जानकारी के मुताबिक चमोली विकासखण्ड नारायणबगड़ ग्राम कसोला के सूरज सिंह बिष्ट 3 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। शुक्रवार देर शाम सूरज सिंह के शहीद होने की खबर सामने आई।

सूरज के पिता करण सिंह वर्तमान में सूबेदार के पद पर आसाम राइफल में तैनात है। सूरज बिष्ट तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। सूरज का भाई पंकज भी आर्मी में तैनात है, सूरज बिष्ट की शहीद होने की खबर से क्षेत्र सहित गांव शोक की लहर छा गई । शहीद जवान का पार्थिव शरीर कल सैन्य सम्मान के साथ गांव लाया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपनी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा है कि जिला चमोली विकासखण्ड नारायणबगड़ ग्राम कसोला के सूरज सिंह का कमांडो ट्रेनिंग के दौरान वीरगति को प्राप्त होने का दुखद सामाचार मिला यह हृदय विदारक है, भगवान इस वीर योद्धा की पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें, और परिजनों को इस दुःख को सहने की असीम शक्ति प्रदान करें। शोकाकुल परिवार एवं ग्रामीणों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *