अल्मोड़ा: सेना में भर्ती होने के अद्वितीय जज्बे के साथ नोएडा की सड़कों में 10 किलोमीटर प्रतिदिन दौड़ने वाले प्रदीप मेहरा आज हजारों युवाओं का प्रेरणास्रोत बन चुके हैं। सैन्य अफसर तैयार करने वाली पंजाब स्थित प्रतिष्ठित मिनर्वा अकादमी ने उसे तीन साल तक ट्रेनिंग देने का प्रस्ताव दिया है। जिसके बाद प्रदीप के चेहरे पर मुस्कान लौटी है, जो सपने उसने देखे थे, उनके लिए राह बनती नजर आ रही है। एक बार फिर इसकी जानकारी वरिष्ठ पत्रकार व फिल्मकार विनोद कापड़ी ने अपने ट्वीट पर की। इसके बाद प्रदीप को बधाई देने वाला का तांता लग गया।
बता दें चौखुटिया के ग्राम पंचायत ढनाण निवासी त्रिलोक सिंह मेहरा के बेटे प्रदीप मेहरा का वीडियो तब वायरल हो गया, जब वह अपनी रात की ड्यूटी कर कमरे की ओर दौड़ते हुए जा रहा था। इसमें सबसे बड़ी भूमिका वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी की रही। जिन्होंने अगले दिन इस वीडियो को अपने ट्वीटर पर शेयर कर पूरे देश को प्रदीप मेहरा की देशभक्ति और मेहनत से रूबरू कराया। इसके बाद कई लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की। वहीं पूरे देशभर से कई बड़े स्टार खिलाडिय़ों, बालीवुड एक्टर्स, सेना के अफसरों और नेताओं ने उनकी जमकर सराहना की। साथ ही कई लोगों ने प्रदीप की मदद को हाथ भी आगे बढ़ाये।