गंगा में नहाते समय दिल्ली के दो भाई सहित तीन पर्यटक डूबे, एक का शव बरामद, रेस्‍क्‍यू जारी

ऋषिकेश: जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में शिवपुरी के समीप मंगलवार की दोपहर गंगा में नहा रहे दिल्ली निवासी दो भाई समेत तीन युवक डूब गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन में एक युवक का शव बरामद कर लिया जबकि दो अभी तक लापता है पुलिस ने इस बाबत युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया है।

मुनी की रेती पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर शिवपुरी स्थित आइटीबीपी कैंप के समीप रोहिणी नई, दिल्ली निवासी शुभम (22) पुत्र मोहनलाल और उसका भाई कार्तिक (20 ) व दिव्यांशु (20) पुत्र अजय सिंह निवासी नजफगढ़, हरफूल विहार, नई दिल्ली नहाने पहुंचे थे। इसी बीच अचानक गंगा के तेज प्रवाह की चपेट में आकर वह बह गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसटीआरएफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

ADRF इंचार्ज कविंद्र सजवाण ने बताया कि 9 लोगों के दल के साथ तीनों दिल्ली से यहां घूमने के लिए पहुंचे थे। रेस्क्यू ऑपरेशन में शुभम का शव गंगा से बरामद कर लिया गया है। जबकि, कार्तिक और दिव्यांशु की तलाश फिलहाल जारी है। बताया कि शुभम के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। लापता कार्तिक और दिव्यांशु की तलाश जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *