देहरादून: दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का नारसन बॉर्डर पर हम्मादपुर झाल के पास एक्सीडेंट हो गया था। सड़के हादसे में घायल क्रिकेटर का मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। लेकिन अब उनको बेहतर इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया गया।
ऋषभ पंत को मैक्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए जाने के बाद एंबुलेंस के माध्यम से जौलीग्रांट एयरपोर्ट ले जाया गया. वहां से ऋषभ पंत को मुंबई के लिए एयर लिफ्ट किया गया है ऋषभ पंत के साथ उनके परिजन भी मौजूद हैं।
बता दें कि ऋषभ पंत के दाहिने घुटने में लिगामेंट इंजरी है। इसीलिए BCCI और DDCA ने ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल शिफ्ट करने का फैसला लिया। मुंबई के लीलावती अस्पताल में लिगामेंट इंजरी के विशेषज्ञ डाक्टर अब ऋषभ पंत का इलाज करेंगे। बीसीसीआई बताया गया है कि ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए विदेश भेजना पड़ेगा तो वो भी किया जाएगा।