Uttarakhand Weather Update: भारी बारिश का रेड अलर्ट, 9 जिलों में छुट्टी, रहें सावधान

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय है फिलहाल बारिश से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में आज भारी से भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज मंगलवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य के जनपदों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। बुधवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक मंगलवार को उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। बाकी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा हो सकती है। राज्य में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने एवं तीव्र दौर की वर्षा होगी। उन्होंने इस दौरान विशेष एहतियात बरतने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने सोमवार देर रात किया आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार देर रात देहरादून, सचिवालय स्थित आपदा कन्ट्रोल रूम में औचक निरीक्षण कर, प्रदेश भर में जारी बारिश की स्थिति का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग में जिन भी अधिकारियों की ड्यूटी लगी है। उनकी भूमिका ऐसे समय में अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा सभी अधिकारी 24 घंटे एक्टिव मोड में रहे। सभी जिलों के साथ परस्पर समन्वय एवं संवाद कायम कर काम करें। उन्होंने कहा आपदा काल के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश भर में नदियों के वर्तमान जलस्तर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा जो नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। वहां के प्रशासन को अलर्ट किया जाए एवं नदी के आसपास रहने वाले लोगों को अति शीघ्र सुरक्षित स्थानों में भेजा जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश भर में सड़कों की स्थिति सहित चार धाम यात्रा एवं कांवड़ यात्रा के संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा बाधित सड़कों को तुरंत खोला जाए। जिन स्थानों पर पर्यटक फंसे हैं, उन्हें निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए।

राज्य के 9 जिलों में 11 जुलाई को रहेगी छुट्टी

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी के दृष्टिगत राज्य के कई जिलों में जिलाधिकारियों ने ​उनके जिले के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय, गैर शासकीय,निजी स्कूलों और जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि कई जिलों के जिलाधिकारी रविवार को ही अवकाश की घोषणा कर चुके है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के जिलों में अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया। कई जिलों में सोमवार को भी अवकाश घोषित किया गया था। वहीं राजधानी देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग चमोली, पौड़ी और पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों ने उनके जिले के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय ,गैर शासकीय ,निजी स्कूलों और जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सोमवार को चमोली के जिलाधिकारी ने 11 जुलाई और 12 जुलाई को सभी शासकीय ,गैर शासकीय,निजी स्कूलों और जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 2 दिन का अवकाश घोषित कर दिया था।
इससे पहले रविवार को अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में 10 जुलाई,11 जुलाई और 12 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया था। जबकि नैनीताल जिले में सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी स्कूलों और जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक 4 दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया था। ऊधमसिंह नगर में 10 जुलाई और 11 जुलाई के लिए 2 दिन का अवकाश घोषित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *