टिहरी: उत्तराखंड मे लगातार आपदा का दौर जारी है। लगातार बरसात के चलते टिहरी जिले के चिरबटिया के ऊपर बादल फटने की सूचना मिली है। बादल फटने से जनहानि नहीं हुई है। लेकिन खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बादल फटने की पुष्टि की है। बादल फटने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के मुताबिक घनसाली के चिरबाटिया क्षेत्र में सुबह 7 बजे बादल फटने की घटना हुई। बताया जा रहा है कि बादल फटने, से फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है सैलाब ने सिंचाई नहरें, खेती और फसलों को तबाह कर दिया। थार्ती-भटवाड़ा में 3 पुलिया भी बह गई हैं । बादल फटने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।