टिहरी: उत्तराखंड में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। राज्य में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं और भूस्खलन से कई संपर्क मार्ग बाधित हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं टिहरी में बीते दिन से बारिश का दौर जारी है। कई मार्ग मलबा आने से बाधित हैं। वहीं डोबरा चांठी पुल से रौलाकोट जाने वाले मार्ग पर एक खड़ी कार नाले में मलबा आने से दब गई। साथ ही अन्य वाहन भी मलबा आने से फंसे हुए हैं।
लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग बोराड़ी की लापरवाही से मार्ग बंद हो रहा है। क्योंकि लोक निर्माण विभाग सड़क की सफाई करते समय सारा मलबा गदेरे और नालों में डाल देता है, जिससे बारिश के समय इस तरह की घटनाएं होती हैं। लोगों ने विभाग की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की है। लोगों ने लोनिवी पर लापरवाही का आरोप लगाया है।