Uttarakhand Elections 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में शुक्रवार को विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि मतदाता कभी अच्छे कामों को भूलते नहीं हैं, अच्छे इरादों को भूलते नहीं हैं और कभी भी नेक नियत वालों का साथ छोड़ते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में की पहले चरण के मतदान में भी भाजपा के लिए जबरदस्त उत्साह का वातावरण रहा। कल का मतदान, लोगों का उत्साह, लोगों की एकजुटता से पता लगता है कि भाजपा सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। उत्तराखंड के लोग ये बात जानते हैं कि, भाजपा सरकार ही इस दशक को उत्तराखंड का उज्ज्वल दशक बना सकती है। इसलिए, एक बार फिर डबल इंजन की सरकार, उत्तराखंड में आना तय है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहाड़ी इलाकों में वैक्सीनेशन पर जमकर काम हुआ कहां उत्तराखंड का सपना पूरा करने का समय है पीएम ने साफ तौर पर कहा कि कुमाऊं के साथ मेरी यादें जुड़ी हैं उत्तराखंड के लोग नेक नियत वाले लोग हैं बीजेपी के लिए खुद जनता चुनाव लड़ रही है पहले चरण में बीजेपी के लिए अच्छा संकेत है मतदाता अच्छे कामों को भूले नहीं है कांग्रेश फूट और लूट की राजनीति करती है कांग्रेस राज्यों के नाम पर फूड डालती है हमारा मंत्र सबका साथ सबका विकास है सीएम धामी ने वैक्सीनेशन का काम पूरा किया कुमाऊ के विकास के लिए अभी तक 17000 करोड़ रुपए दिए हैं उत्तराखंड के लोग ईमानदार और नेक नियत वाले लोग हैं
पीएम के अनुसार हमारा काम सबका साथ सबका विकास उनके अनुसार पहाड़ों की ऊंचाई तक समृद्धि पहुंचाने की हमारी कोशिश है प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री ने भारतमाला योजना का भी जिक्र किया कहा बीजेपी के सांसद अजय टम्टा ने मुझे बेहद विस्तार से इस योजना के बारे में समझाया इसलिए हमारी कोशिश है कि इस योजना को सबसे पहले तैयार कर लिया जाए उनके अनुसार हमारी चिंता है कि पहाड़ों पर रोजगार कैसे पहुंचे पहाड़ों में कनेक्टिविटी कैसे पहुंचे कहा अभी तक लोग कहते थे कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी जो है वह पहाड़ के काम नहीं आती है लेकिन अब पहाड़ का पानी भी काम आएगा और पहाड़ की जवानी भी काम आएगी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस उत्तराखंड के हर घर से सेना के वीर जवान निकलते हैं, जिस उत्तराखंड की सन्तानें दुश्मन की गोली, गोलों और तोपों के सामने नहीं डरतीं, उनके नाम के आगे ये लोग डर जोड़ रहे हैं। मैं कांग्रेस के लोगों से कहूंगा, उत्तराखंड से जुड़ाव नहीं है, ये तो हमें पता चलता है, इसका तो पूरे उत्तराखंड को अनुभव है। लेकिन कम से कम उत्तराखंड के बारे में पढ़ लिख तो लीजिए, कुछ जान समझ तो लीजिए. उन्होंने कहा कि ये लोग ‘उत्तराखंडियत’ की बात करने वाले लोग नहीं, ये खंड-खंड करने वाले, तोड़ने वाले लोग हैं. अब तो देवभूमि में यूनिवर्सिटी के नाम पर भी तुष्टीकरण का जहर घोलने की बातें सुनाई दे रही हैं. हमें इस विभाजनकारी सोच से देवभूमि की पवित्रता को नष्ट नहीं होने देना है।