श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्रीनगर स्थित एनआईटी उत्तराखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने गढ़वाली में सबसे पहले अपना संबोधन शुरू किया। जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्यों ही गढ़वाली भाषा में अभिवादन के साथ अपने भाषण की शुरुआत की, तो कार्यक्रम तालियों और नारेबाजी से गूंज उठा। पीएम ने कहा कि चुनाव मैदान में होने के बावजूद पूर्व में मैं देवभूमि आया। देवभूमि की माटी को माथे लगाने का मन था। बाबा केदार ने मुझे पुकारा और मैं यहां सीधे चला आया।
पीएम ने यहां कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला है और जनरल बिपिन रावत को याद किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी जनरल बिपिन रावत जी को सड़क का गुंडा कहकर अपमानित कर रही थी। आज अपने प्रचार में उन्हीं के कट आउट लगा रही और उनकी फोटो लगाकर वोट मांग रही है। कुर्सी के लिए कोई इस सीमा तक जा सकता है, मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है।
बीजेपी ने चारधाम यात्रा को सुगम बनाया-
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का भी आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवारवाद और वंशवाद को रोकना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब वो सत्ता में थे, तो चार धाम की याद नहीं आयी। भारतीय जनता पार्टी ने चारधाम यात्रा को सुगम बनाया। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए और सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
जनरल रावत का सियासी इस्तेमाल करने वालों को उत्तराखंड जवाब देगा-
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग कभी भूल नहीं सकते हैं। सेना को लेकर इन लोगों का रवैया क्या रहा है। जब भारत के वीरों ने आतंकी अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, तो ये लोग सेना पर सवाल उठा रहे थे। दिल्ली के कुछ नेताओं ने तो बाकायदा टीवी पर आकर सेना से सबूत मांगे थे। अब कांग्रेस पार्टी अपने प्रचार में जनरल बिपिन रावत जी के कट आउट लगा रही है और उनकी फोटो लगाकर वोट मांग रही है। आज अगर वोट के लिए ये लोग जनरल रावत का सियासी इस्तेमाल करना चाह रहे हैं, तो उन्हें जवाब देने की जिम्मेदारी उत्तराखंड के लोगों की है।
Uttarakhand | BJP issued resolution document for the next 5 yrs, this resolution document empowers the farmers & youth. This decade will be the decade of Uttarakhand: PM Modi pic.twitter.com/m50dwqYEPR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022