पौड़ी: गुलदार का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन गुलदार लोगों पर हमला कर रहा है। ताजा मामला जनपद पौड़ी के कोट ब्लॉक के अंतर्गत सितनस्यूं पट्टी का है, जहाँ ग्राम कठूड़ में गुलदार के मुंह से बकरी को छीनने के दौरान गुलदार ने माँ-बेटे पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम कठूड़ निवासी पीतांबरी देवी व उनका पुत्र अरविंद कुमार बीते सोमवार देर शाम अपनी बकरियों को चुगा कर घर वापस लौट रहे थे। गांव से कुछ दूर अचानक गुलदार ने बकरी पर झपट्टा मार दिया। पीतांबरी देवी व अरविंद ने बकरी को गुलदार के मुंह से छीनने का प्रयास किया तो गुलदार ने दोनों पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले में पीतांबरी देवी व अरविंद कुमार घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय पौड़ी में उपचार के लिए लाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत बनी हुयी है। पौड़ी रेंज के रेंज अधिकारी अनिल भट्ट ने घायलों का हाल जाना। उन्होंने बताया कि गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा व गश्त की जा रही है।