उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से आने के लिए पर्यटकों को कोरोना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। ओमिकॉन के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए फैसला लिया गया है कि उत्तराखंड आने वाले सभी यात्रियों को 72 घंटे पूर्व कि आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी। यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर पर्यटकों पर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की सख्ती से जांच होगी। दूसरे राज्यों से कोरोना की रिपोर्ट के बिना आने वाले पर्यटकों को वापिस भेज दिया जाएगा।