हरिद्वार: घर में बच्चे हैं, और आप हरिद्वार जा रहे हैं तो सतर्क रहें, नहीं तो आपका बच्चा चोरी हो सकता है। धर्मनगरी में बच्चा चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बीते दिनों पुलिस ने बच्ची चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और बच्ची को भी सकुशल बरामद कर लिया था। लेकिन फिर हरिद्वार में एक बच्चा चोरी हुआ है, जिससे बाद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई है। मामले में पुलिस शहर के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द बच्चे को ढूंढ लिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार हरकी पैड़ी गंगा घाट पर मौजूद भिक्षावृत्ति करने वाली एक महिला खाना लेने गई, इसी बीच उसके एक साल के बच्चे को कोई उठाकर ले गया। सूचना मिलने पर हरकी पैड़ी चैकी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति बच्चे को उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया है। जिसके बाद पुलिस तलाश में जुट गई है। मामले में हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि हरकी पौड़ी क्षेत्र में एक बच्चे के चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी। फिलहाल पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है, जल्द ही बच्चे को ढूंढ लिया जाएगा।
बता दें हरकी पैड़ी में बीते सप्ताह भी उत्तर प्रदेश निवासी 3 साल की मासूम बच्ची का अपहरण हुआ था। हालांकि पुलिस ने उस मामले में आरोपी को रुड़की से गिरफ्तार कर बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया था। आरोपित ने पूछताछ में बताया था की उसने बच्ची का अपहरण भीख मंगवाने के लिए किया है। अब फिर से मंगलवार को बच्चा चोरी होने की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा ली है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।