नई दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित गलत सूचना फैलाने के लिए 18 भारतीय चैनल सहित कुल 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। मंत्रालय ने 3 ट्विटर अकाउंट, 1 फेसबुक अकाउंट और 1 न्यूज वेबसाइट को भी ब्लॉक कर दिया है। पिछले साल फरवरी में आईटी नियम, 2021 की अधिसूचना के बाद से भारतीय यूट्यूब आधारित समाचार प्रकाशकों पर यह पहली बार कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक भारतीय यूट्यूब चैनल्स में ऑनलाइन खबर, डीपी न्यूज, किसान तक, ARP न्यूज, सरकारी बाबू, भारत मौसम, दिनभर की खबरें, डीजी गुरुकुल जैसे नाम शामिल हैं, जबकि पाकिस्तान के दुनिया मेरे आगे, गुलाम नबी मदनी, हकीकत टीवी, हकीकत टीवी 2.0 नाम के चैनल्स को सरकार ने ब्लॉक दिया है।
बता दें कि इससे पहले जनवरी में मोदी सरकार ने 35 यूट्यूब चैनल्स पर डिजिचल स्ट्राइक करते हुए उनको ब्लॉक किया था। गौरतलब है कि 20 जनवरी को मंत्रालय ने खुफिया इनपुट के आधार पर 35 यूट्यूब चैनल, 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 2 वेबसाइट और एक फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने के आदेश दिए थे। यह सभी अकाउंट्स पाकिस्तान से संचालित होते थे और गलत और भारत विरोधी झूठी न्यूज फैलाते थे।