चमोली: उत्तराखंड के जोशीमठ ही नहीं बल्कि कर्णप्रयाग में भी भू धंसाव का खतरा मंडरा रहा है, जिसकी वजह से यहां के कई घरों में दरारें आ गई हैं। कर्णप्रयाग ने भू धसाव प्रभावित 8 लोगों को प्रशासन द्वारा नोटिस दे दिया है। इसके साथ ही प्रशासन ने इस इलाके का सर्वे भी शुरू कर दिया है ताकि ये पता चल सके कि यहां पर घरों में दरारें क्यों आ रही है और इस समस्या से समय रहते कैसे निपटा जा सकता है।
नाराज लोगो ने कहा कि पहले मुआवजा तय किया दिया जाय तभी भवन खाली किये जायेंगे । मांग पूरी न होने पर आंदोलन किया जाएगा। कर्णप्रयाग नगर पालिका के अंतर्गत बहुगुणा नगर के आपदा पीड़ितों की मदद करने के बजाय तहशील प्रशासन द्वारा भवनों को खाली करने के नोटिस आने शुरू हो गये है। जिससे नाराज आपदा पीड़ितों में खासा नाराजगी है। प्रभावित लोगों का कहना है कि जोशीमठ में जिस तरह से आपदा का मुआवजा दिया जा रहा है उसी तरह से हमे भी मुआवजा दिया जाना चाहिए।