देहरादून: प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत सभी नवनियुक्त पदाधिकारी शीघ्र ही प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पदभार ग्रहण करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सभी वरिष्ठ नेताओं से राय-मशविरा कर पदभार ग्रहण की तिथि शीघ्र घोषित करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में नई नियुक्तियों की घोषणा के बाद पूरे दिन संगठन में हलचल और उत्साह का माहौल रहा। उत्तराखंड कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी 27 जनपदों में नए अध्यक्ष घोषित कर दिए गए हैं। राजधानी देहरादून महानगर में पिछले तीन वर्षों से कार्यरत अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी को एक बार फिर महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राजीव भवन में पहुंचकर डॉ. गोगी ने सबसे पहले प्रदेश उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। धस्माना ने उन्हें फूलमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी, साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ महानगर कार्यालय तक लेकर गए, जहां उन्होंने स्वयं गोगी को अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं, नारेबाजी और आतिशबाजी के साथ डॉ. गोगी का स्वागत किया।
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने सोच-समझकर प्रदेश में मजबूत टीम का गठन किया है, जिसकी पूरे प्रदेश में सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के मुकाबले के लिए पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी।
डॉ. गोगी ने पुनः जिम्मेदारी मिलने पर राष्ट्रीय नेतृत्व, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि महानगर के सभी सौ वार्डों के बूथ स्तर पर मजबूत टीम तैयार कर कांग्रेस को सभी पांचों विधानसभा सीटों पर जीत दिलाने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान, अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष मदन लाल, सरदार अमरजीत सिंह, सुनील जायसवाल, आनंद सिंह पुंडीर, इलियास अंसारी, अनूप कपूर, मुकेश सोनकर, विनीत भट्ट, सीपी सिंह, ललित भद्री, रॉबिन त्यागी, आदर्श सूद, अल्ताफ अहमद, पुनीत चौधरी, विजेंद्र सिंह, नितेश राजौरिया, संजय गौतम, अशोक कुमार, सलमान अहमद, मनीष नागपाल, लक्की राणा, रोहित मित्तल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।