उत्तराखंड में बढ़े 30808 नए वोटर, अब कुल मतदाता 784600 हुए

देहरादून । उत्तराखंड चुनाव आयोग ने आज यानि मंगलवार को जानकारी दी है कि प्रदेश में  30808 नए वोटर बढ़ गए हैं। अब प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 784600 हो गई है। चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव अधिकारी सौजन्या ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि अब प्रदेश में कुल 4087018 पुरुष और 3758731 महिला मतदाताएं हैं। इसके अलावा 251 अन्य भी शामिल हैं। राज्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के लिए कुल 11647 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 80 वर्ष से अधिक और दिव्यांग वोटरों के लिए घर से भी मतदान देने की सुविधा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *