राजस्थान: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना पिंक सिटी के श्याम नगर इलाके की है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को उनके घर में घुसकर मारी गई है। उनको मेट्रो मास अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। सुखदेव सिंह पर फायरिंग की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस के अलावा बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात को कर दिया गया है।
तीन स्कूटी सवार लोग करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से उनके घर मिलने पहुंचे। फिर वे लोग गोगामेड़ी से उनके कमरे में मिले और लगभग 10 मिनट बातचीत की। इस दौरान गोगामेड़ी के साथ दो और लोग भी वहां मौजूद थे। बातचीत के दौरान ही गोगामेड़ी से मिलने आए अपराधियों ने अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली चला रहे दोनों अपराधियों ने गोगामेड़ी के साथ साथ मौजूद बाकी दो लोगों पर भी गोलियां चलाई थीं। गोलीकांड के दौरान अपराधियों ने कुल एक दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं और ज्यादातर निशाना सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को बनाया। नवीन सिंह शेखावत नाम के हमलावर की क्रॉस फायरिंग में मौत की खबर आ रही है।
2017 में फिल्म पद्मावत के विरोध के दौरान देशभर में चर्चाओं में आए। फिल्म पद्मावत की जयपुर में हो रही शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना ने फ़िल्म के सेट पर तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शन किया था। राजपूत करणी सेना ने फिल्म में शामिल किए कई सीन पर आपत्ति जताई थी।
इस दौरान फिल्म निदेशक संजय लीला भंसाली को थप्पड़ मारने की घटना के बाद से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी देशभर में सुर्खियों में रहे।