नैनीताल में भारी बारिश से झील का पानी माल रोड तक पहुंचा

नैनीताल: बारिश ने अक्टूबर में नैनीझील के जलस्तर के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। सिंचाई विभाग के अनुसार शाम करीब पांच बजे तक नैनीताल में 200 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी थी। जिस कारण झील का जलस्तर पर 12.2 फीट के ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड को पार कर गया। जिससे झील का पानी ओवरफ्लो (nainital lake overflow) होकर माल रोड तक पहुंच गया।

इससे पहले अक्तूबर 1998 में सबसे अधिक 106 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। तब जलस्तर 11.5 फीट पहुंचने पर झील का पानी ओवरफ्लो हुआ था। सोमवार दोपहर 11 बजे ही नैनीझील का जलस्तर अपने अधिकतर स्तर को पार कर गया। जिसके बाद झील के गेटों से पानी की निकासी बलियानाल में कर दी गई। पूरे दिन झील के गेट खुले रहे पर मूसलाधार बारिश के कारण जलस्तर 12 फीट से कम होने का नाम नहीं ले रहा था।

शाम के समय स्थित यह हो गई कि नैनी झील का पानी माल रोड तक पहुंच गया। जिस कारण झील की मछलियां सड़क किनारे तक पहुंचने लगीं। अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग कृष्ण चंद चौहान ने बताया कि अक्तूबर माह में इतनी अधिक बारिश 1998 के बाद अब रिकॉर्ड की जा रही है। झील के गेट खोलकर पानी की निकासी कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *