देहरादून: उत्तराखण्ड शहीद स्मारक, रामपुर तिराहा के निर्माण के लिए भूमि दान करने वाले पंडित महावीर शर्मा जी के निधन हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामपुर तिराहा के भूमि दानदाता पंडित महावीर शर्मा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित महावीर शर्मा, जीवटता व संघर्ष के प्रतीक थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित महावीर शर्मा ने उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियो का जो सहयोग किया था, उसे उत्तराखण्ड की जनता कभी नहीं भूल सकती।
पंडित महावीर प्रसाद शर्मा अपने पीछे 2 पुत्र निर्दोष शर्मा और अनिरुद्ध उर्फ पप्पू शर्मा व भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका पौत्र शुगम शर्मा रामपुर तिराहा कांड की स्मृति में बने शहीद स्मारक का उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रभारी है और इसकी देखभाल करता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने koo किया है कि “उत्तराखंड शहीद स्मारक, रामपुर तिराहा के निर्माण के लिए भूमि दान करने वाले पंडित महावीर शर्मा जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।