नई दिल्ली: केन्द्र सरकार की तरफ से मिले प्रस्ताव पर बनी सहमति के बाद किसान संगठनों की तरफ से गुरुवार को आंदोलन स्थगित कर दिया गया। 378 दिनों के बाद किसान आंदोलन को स्थगित किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में चर्चा के बाद इस फैसले का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही, 11 दिसंबर को किसान अपने घर लौट जाएंगे। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें हम साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि किसान अब अपना सामान पैक कर तैयार खड़े हैं कि कब उन्हें हरी झंडी मिले और वे सड़क को खाली कर अपने खेतों और परिवार के बीच लौट जायें।
हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर राजेवाल ने बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बताया है कि सरकार ने किसानों की मांगे मान ली हैं और 11 दिसंबर से किसान घर वापसी करेंगे और इसके साथ ही पंजाब में चल रहे सभी किसान आंदोलन खत्म हो जायेंगे। बलवीर राजेवाल ने कहा किसान आंदोलन को स्थगित किया गया है और हर महीने एसकेएम की बैठक होगी। अगर सरकार दाएं-बाएं होती हैं तो फिर से आंदोलन करने का फैसला लिया जा सकता है।
संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बीच में ही एक न्यूज़ चैनल का वीडियो सामने आया है जिसमें हम साफ देख सकते हैं कि किसान अब अपने सामानों को अपनी गाड़ी पर रख चुके हैं और अब वे संगठनों द्वारा हरी झंडी मिलने का इतंजार कर रहे हैं। इसके बाद वे घर जाने पर फैसला कर लेंगे।