देहरादून: मानसून को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। मानसून की दस्तक को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि जल्द केरल के तटों से टकराने के बाद जून महीने के आखरी दिनों में मानसून उत्तराखंड प्रवेश कर जाएगा।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यालय ने एक प्रेस रिलीज जारी की है जिसमें कहा गया है कि इस बार पूरे देश में मानसून सामान्य रहने वाला है यानि पिछले दिनों के मुकाबले इस वर्ष मानसून में कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
आपको बता दें कि मानसून की दस्तक को लेकर लोगों की चिंताएं बनी रहती है और चिंता इस बात को लेकर कि मानसून अपने साथ कुछ ना कुछ तबाही जरूर लेकर आता है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष मानसून सामान्य रहने का अंदेशा है