दहेज के लिए की मोनिका की हत्या, आरोपी पति, सास-ससुर को गिरफ्तार

किच्छा: पुलिस ने मोनिका हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी पति, सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। जब दो आरोपी फरार चल रहे हैं। आरोपियों ने मोनिका की तकिए से मुंह दबा कर हत्या की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।

बता दें, बीती 15 अगस्त तड़के मोनिका की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस को मोनिका के पति राजकुमार ने बताया कि मोनिका ने गले में दुपट्टे से पंखे के कुंडे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जबकि मोनिका के पिता सूरज ने पुलिस को तहरीर देकर राजकुमार समेत ससुराल पक्ष के सात सदस्यों पर दहेज के लिए मोनिका हत्या करने का आरोप लगाया था। आरोप था कि दहेज में स्विफ्ट कार और पांच लाख रुपये की मांग के साथ मोनिका को प्रताड़ित किया जा रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मौत के राज से पर्दा उठा दिया। जांच में पता चला कि मोनिका ने खुदकुशी नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई थी।

पुलिस ने बताया कि मोनिका सिंह के ससुराल वालों का कहना था कि उसने फांसी लगा ली। हमने पड़ोसियों से पूछताछ की तो किसी ने मोनिका सिंह को फंदे पर झूलते नहीं देखा था। विवाह को दो वर्ष का समय होने के कारण मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा भरा गया था। पुलिस ने मृतका मोनिका सिंह के पिता सूरज शर्मा निवासी वार्ड नंबर छह जगतपुरा थाना थाना ट्रांजिट कैंप के प्रार्थना पत्र पर पति राजकुमार शर्मा सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई। जिस पर पुलिस ने राजकुमार शर्मा के घर पर दबिश दी। तब पता चला कि राजकुमार अपने माता-पिता के साथ बरेली जाने के लिए निकला है। शनिवार शाम रेलवे स्टेशन पर दबिश देकर राजकुमार शर्मा पुत्र भोलेनाथ शर्मा, भोलेनाथ शर्मा पुत्र उमराव, कुसुम पत्नी भोलेनाथ शर्मा निवासी वार्ड नंबर 15 विकास कॉलोनी किच्छा को गिरफ्तार लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *