देहरादून: राज्य में बारिश का दौर (Heavy rain) जारी है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने 5 अक्टूबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के द्वारा जारी उत्तराखंड के लिए 5 दिनो का जनपद स्तरीय मौसम पूर्वानुमान के तहत 1 अक्टूबर को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
जबकि राज्य के अनेक जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। गढ़वाल क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा मौसम विभाग ने 5 अक्टूबर को येलो अलर्ट जारी करते हुए कुमाऊं क्षेत्र में कहीं कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना भी जताई है।