देहरादून: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने अवैध निर्माण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। अलग अलग क्षेत्रों में अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर ये कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक एमडीडीए ने मंगलवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 110 बीघा प्लाटिंग को ध्वस्त किया है। एमडीडीए से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चार अलग-अलग क्षेत्रों में 110 बीघा प्लॉटिंग की गई थी। जिसे ध्वस्त कर दिया गया है।
बता दें कि इन सभी के लेआउट पास नहीं थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए प्लाटिंग के सीमांकन व मार्गो को ध्वस्त कर दिया गया है। पिछले कुछ समय से एमडीडीए अवैध प्लाटिंग के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रहा है।