सामूहिक हत्याकांड: शख्स ने घर के 5 लोगों को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

  • सामूहिक हत्याकांड मामले में आया पुलिस का बयान
  • सब्जी काटने वाले चाकू से की गई गला रेतकर 5 की हत्या
  • पूजा पाठ करने वाला बताया जा रहा है आरोपी महेश
  • आरोपी के पास इनकम का कोई साधन नहीं
  • पूजा पाठ के दौरान पत्नी से हुआ था झगड़ा
  • आरोपी की मानसिक दशा भी नहीं है ठीक

देहरादून: उत्तराखंड से दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आई है। देहरादून में रानीपोखरी के नागाघेर गांव में एक सोमवार की सुबह शख्स ने अपने परिवार के 5 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ने अपने तीन बच्चों, पत्नी और मां की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना आज सुबह करीब पौने सात बजे की है। आरोपित से पूछताछ शुरू कर दी गई है।

महेश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बांदा जिला का रहने वाला है। आरोपी देहरादून के रानीपोखरी में नागा घेर में रहता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित महेश कोई काम धंधा नहीं करता था। दिनभर पूजा पाठ में लगा रहता था। उसका बड़ा भाई उमेश हर माह खर्चे के लिए रुपये देता था। आरोपित दिन भर पूजा पाठ करता था। महेश और उसकी पत्नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद रहता था। आज सोमवार की सुबह भी विवाद हुआ। इस दौरान पत्नी ने पूजा पाठ छोड़कर नाश्ते में मदद करने के लिए कहा। जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। कहासुनी के बाद आरोपित महेश ने चाक़ू से अपनी पत्नी, माँ तथा तीन बेटियों की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं आरोपित की एक बेटी अपनी बुआ के यहां गई थी, जो सुरक्षित है।

महेश तिवारी ने अपने परिवार के जिन लोगों की हत्या की है, उनमें उसकी 9 साल की बेटी अन्नपूर्णा, 11 साल की सुवर्णा, 15 साल की अपर्णा, 38 साल की पत्नी नीतू  तथा 70 साल की मां बीतल देवी की थी। बेटी अपर्णा (15) 9वीं में पढ़ती थी।, सुवर्णा (11) दिव्यांग और अन्नपूर्णा (9) तीसरी क्लास में पढ़ती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *