आदमखोर गुलदार ने 75 साल के बुजुर्ग को बनाया निवाला, 12 दिन बाद मिला क्षत-विक्षत शव

टिहरी:  राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन गुलदार के हमलों के मामले बढ़ रहे हैं जिसके चलते वन विभाग भी खासा चिंतित दिखाई दे रहा है। एक दुखद खबर टिहरी गढ़वाल के घनसाली तहसील से सामने आयी है। एक दुखद खबर टिहरी गढ़वाल के घनसाली तहसील से सामने आया है। जहां तहसील के अंतर्गत ग्यारह गांव हिन्दाव के ग्राम पंचायत डांगसेरा के दुबड़ी गांव के निवासी जगत सिंह उम्र 75 साल के वृद्ध इंसान को आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बनाया है।

जगत सिंह विगत 24 जुलाई से लापता थे। ग्रामीणों की खोज के बाद बीते शुक्रवार को दुबड़ी गांव के पास जंगल में पतरेडा नामक तोक में उनका शव क्षत विक्षत हालत में मिला। जिसमे उनके दोनों हाथ पैर शरीर से पूरी तरह गायब थे। ग्रामीणों ने बताया कि दुबडी गांव के जगत सिंह जो कि पिछले 24 जुलाई से घर से गायब थे। गायब की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। जबकि 12 दिन बाद ग्रामीणों को जगत सिंह आधा शरीर मिला। जिसे आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बनाया दिया था।

आपको बता दें कि टिहरी जनपद के घनसाली और बालगंगा क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं अब आम होती जा रही है जो कि रुकने का नाम नहीं ले रही है। विगत कुछ माह पूर्व ही इसी गांव में गुलदार ने एक 8 वर्षीया मासूम को अपना निवाला बना दिया था। जिसके एक हफ्ते बाद विभाग द्वारा सूटर बुलाकर आदमखोर गुलादार को ढेर कर दिया गया था। जबकि हाल ही में बालगंगा तहसील के केमरियासौड़ गांव में गुलदार ने एक महिला को घायल कर दिया था। क्षेत्र में लगातार दूसरी घटना है जब आदमखोर गुलदार ने इंसान को अपना निवाला बनाया। ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार को मारने का आदेश और क्षेत्र में छोड़े अन्य गुलदारों को पकड़ने की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *