लद्दाख में बड़ा हादसा: श्योक नदी में गिरा भारतीय सेना का वाहन, 7 सैनिकों की मौत

लद्दाख में एक बड़ा हादसा हो गया। लद्दाख के तर्तुक  सेक्टर में एक सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के 7 जवानों की मौत हो गई है। जबकि 19 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। इन सभी को एयरलिफ्ट कर पंचकूला के चंडी मंदिर कमांड अस्पताल लाया गया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन करीब 50 से 60 फीट तक की गहराई में गिरा।

भारतीय सेना ने एक बयान में कहा है, “26 सैनिकों का एक दल परतापुर में ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ में आगे की ओर बढ़ रहा था। वाहन सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया, जिससे सभी लोग घायल हो गए।”

भारतीय सेना ने कहा, “यह सुनिश्चित करने के प्रयास चल रहे हैं कि घायलों को सर्वोत्तम इलाज दिया जाए। अधिक गंभीर घायलों को हाई सेंटर रेफर करने के लिए वायु सेना की भी मदद ली जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘मैं लद्दाख में हुए बस हादसे से आहत हूं, जिसमें हमने अपने वीर सेना के जवानों को खो दिया है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *