Navratri 2023: सजा मां का दरबार, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

देहरादून:  शक्ति उपासना के पर्व शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज से हो गई है। देशभर के मंदिरों में भवानी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लग गई है। नई दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में सुबह पांच बजे आरती हो गई। शक्ति की अधिष्ठात्री मां जगदंबा की आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्र आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तिथि तक मनाया जाता है।

इस बार आश्विन शुक्ल प्रतिपदा 15 अक्टूबर को मिल रही है। 15 से ही नवरात्र के अनुष्ठान आरंभ होंगे। किसी तिथि का क्षय न होने से नवरात्र पूरे नौ दिनों का है, लेकिन 23 अक्टूबर को दोपहर 3.10 बजे तक ही नवमी मिल रही है। इस अवधि में दुर्गा पाठ का हवन व कन्या पूजनादि किया जाएगा। दशमी का मान भी इसी दिन होगा।

नवरात्र में देवी पूजन के अंतर्गत 20 अक्टूबर शुक्रवार को षष्ठी तिथि में विल्वाभिमंत्रण किया जाएगा। वहीं 21 अक्टूबर शनिवार को सप्तमी तिथि में पत्रिका प्रवेश, सरस्वती आवाहन, देवी प्रतिमाओं की पंडालों में प्रतिष्ठा-पूजन के साथ ही महानिशा पूजन होगा। महाष्टमी व्रत व देवी अन्नपूर्णा की परिक्रमा 22 अक्टूबर रविवार को की जाएगी। महानवमी व्रत एवं पाठ का पूजन व हवनादि 23 को किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *