उत्‍तराखंड में पिछले साल हुई सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा रद,  662 पदों के लिए 23 हजार ने किया था आवेदन

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक लेखाकार भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। बता दें कि सहायक लेखाकार भर्ती में 662 पदों के लिए 23000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि इतने बड़े स्तर पर हो रही परीक्षा के अंदर एक नहीं दो नहीं बल्कि 400 प्रश्न गलत निकले।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा), लेखाकार, सहायक लेखाकार, कैशियर, लेखा परीक्षक,कार्यालय सहायक तृतीय (लेखा) के 662 पदों पर भर्ती के लिए 05 फरवरी 2021 को विज्ञप्ति जारी की थी। रिक्त पदों के सापेक्ष करीब 23 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

आवेदन की जांच के बाद इस परीक्षा के लिए 18,640 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। आनलाइन परीक्षा के लिए देहरादून में 6, नैनीताल में 4, हरिद्वार में 3, पौड़ी गढ़वाल में 2 व चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत व बागेश्वर में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए। आनलाइन परीक्षा 12 से 14 सितंबर 2021 के बीच 6 पालियों में कराई गई। 3 दिन चली परीक्षा में 9341 अभ्यर्थी शामिल हुए।

लिखित परीक्षा के बाद कई अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा में हिन्दी अनुवाद की त्रुटियों तथा प्रश्न पत्र की कठिनता आदि विषयों को उठाकर परीक्षा निरस्त करने की मांग की गई। वहीं दूसरी ओर कुछ अभ्यर्थियों द्वारा इसका परिणाम जारी करने की मांग की गई।

बताया जा रहा है कि इन प्रश्न पत्रों में हिन्दी रूपान्तरण गूगल ट्रांसलेट से किया गया। जिनमें हिन्दी माध्यम से पढ़े अभ्यर्थियों को प्रश्न व उनके आशय समझ में नहीं आए व उन्हें इसमें हानि हुई है । प्रश्न पत्र के कठिनाई का स्तर अत्यधिक था व प्रश्न पत्र सी.एस. / नेट / जे.आर.एफ के स्तर का बनाया गया था । प्रश्न पत्र निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप नहीं था प्रश्न पत्रों से सम्बन्धित पाठ्यपुस्तकें व पाठ्य सामग्री उत्तराखण्ड में संचालित महाविद्यालयों / विश्वविद्यालयों में प्रचलित पाठ्य पुस्तकों व सामग्री से बाहर की है।

प्रश्न पत्र कठिन एवं विश्लेषणात्क ( Analytical ) प्रश्नों की संख्या काफी अधिक है जिससे प्रश्नों को हल करने में अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय नहीं मिला इन चार बिंदुओं पर विषय विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया गया व इस प्रक्रिया में परीक्षा की 6 पालियों के 600 प्रश्नों में से कुल 400 प्रश्नों का अध्ययन किया जिन पर अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन या अन्य आपत्तियाँ दी गई थीं । अब इन सबको ध्यान में रखते हुए आयोग ने इन परीक्षाओं को निरस्त कर दिया। अब ये परीक्षाएं दोबारा कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *