पौड़ी गढवाल: राजकीय महाविद्यालय सतपुली (खैरासैण) में हरेला के अवसर पर कुन्ती दयाल फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण व बीज बाल वितरण किया गया।इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर संजय कुमार, अवधेश उपाध्यक्ष, विपिन चन्द्र, दीप्ति माहेश्वरी, केषटवाल, व सभी शिक्षकों व कर्मचारियों सहित कुन्ती दयाल फाउंडेशन से नीरज शर्मा निदेशक, दिनेश कंडारी निदेशक परियोजना, अनिता रावत,वृजमोहन सिंह रावत, जितेन्द्र रावत, विक्रम सिंह व दिगमोहन नेगी आदि उपस्थित रहे।