पिछले दिनों में कुमाऊं में अच्छी बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से बारिश की एक्टिविटी में कमी आने की संभावना है। मौसम विज्ञानी बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को आंशिक बादल छाए रहे सकते हैं। कुमाऊं के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछार सकती है। इसके बाद अगले दो दिन दिन बारिश की एक्टिविटी बहुत कम रहने की संभावना है।
शनिवार को दिन मौसम के लिहाज से मिला-जुला रहा। हल्द्वानी समेत समूचे जिले में सुबह से छिटपुट बादलों के बीच तेज धूप खिली रही। खासकर मैदानी हिस्सों में उमस ने गर्मी का अहसास कराया। शाम पांच बजे बादल घिरने के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। हल्द्वानी में रात नौ बजे तक बूंदाबांदी होती रही। हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री व न्यूनतम 23.7 डिग्री रहा।