जानिए कैसा रहेगा उत्तराखंड में “मतदान” के दिन मौसम, जानें मौसम पूर्वानुमान

देहरादून: उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले मतदान में मौसम खलल न डाले, इसको लेकर निर्वाचन आयोग से लेकर राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ी हुई है।  मौसम विभाग ने हरी झंडी देते हुए कहा है कि मतदान में मौसम किसी तरह की बाधा नहीं डालेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 14 फरवरी को समूचे उत्तराखंड में मौसम साफ रहने की संभावना । जबकि, 14 फरवरी के बाद बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार को राज्य में मौसम साफ रहेगा। ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिले के कुछ भागों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। 12 को भी मैदानी क्षेत्रों में सुबह व शाम को कोहरा और धुंध छाई रहेगी। 13 और 14 को मौसम साफ रहेगा। 14 के बाद अगले दो दिन राज्य में कुछ जगह हल्की बारिश की संभावना है।

आपको बता दें कि बुधवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। राजधानी दून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई है। जिससे फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। चारधाम औली, धनोल्टी सहित कई जगह बर्फबारी हुई। जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में मुसीबत बनी हुई है। कई सड़कें अभी तक खुल भी नहीं पाई है। ऐसे में पहाड़ों पर मतदान चुनौती बना हुआ है। इसके बाद सर्वाधिक 10222 पार्टियां मतदान से एक दिन पहले ही रवाना होंगी। मतदान के बाद इसी क्रम में पोलिंग पार्टियों की वापसी भी होगी। इस बीच बुजुर्ग और दिव्यांग जनों के लिए उपलब्ध पोस्टल बैलेट से मतदान का काम लगभग पूरा हो गया है। इस श्रेणी में अब तक 80 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज हो चुका है। शत प्रतिशत सैन्य मतदाताओं को भी पोस्टल बैलेट पेपर पहुंचा दिए गए हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *