उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर होंगे खिलाड़ी अक्षय कुमार, CM धामी बोले- उन्होंने माना हमारा प्रस्ताव

देहरादून: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर होंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मिलने पहुंचे अक्षय कुमार को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव दिया गया, जिस पर उन्होंने हामी भर दी। अक्षय कुमार ने भविष्य में उत्तराखंड में ही घर बनाने की इच्छा भी जताई। इस बैठक के बाद हिल स्टेट के मुख्यमंत्री ने अक्षय कुमार को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का ऐलान किया। सीएम पुष्कर धामी ने पहाड़ी टोपी और फूलों के साथ अक्षय कुमार का स्वागत किया।

सीएम धामी ने कहा कि हमने उन्हें (अक्षय कुमार को) एक प्रस्ताव दिया था। उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। वह उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अक्षय कुमार को पहाड़ी टोपी पहनाई और पुष्प गुच्छ दिए। साथ ही सीएम धामी ने उन्हें केदारनाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति भी भेंट की। सीएम ने कहा- “हमने उन्हें (अक्षय कुमार को) एक प्रस्ताव दिया था, उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। वह उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम करेंगे। ” इससे पहले 2017 में, अक्षय कुमार को ‘स्वच्छता अभियान’ के लिए उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर भी नामित किया गया था।

फिलहाल अक्षय कुमार मसूरी में ही काफी दिनों से अपनी आने वाली फिल्क की शूटिंग कर रहे हैं। इसी शूट से वक्त निकालकर वह सीएम से मिलने पहुंचें थे। वहीं सीएम ने भी उन्हें उपहार के तौर पर केदारनाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति भेंट की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *