नैनीताल: समाज में जो जरूरतमंद लोग है उन तक पहुँच कर उनके ज़रूरत को पूरा करना है सच्ची समाजसेवा है यह बात अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कही । हल्द्वानी में नैनीताल शाखा द्वारा आयोजित स्वास्थ शिविर के आयोजन के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहाँ की मदद के लिए एक साथ खड़ा होना और साथ साथ ज़रूरतमंद तक पहुँचना ही समाज को भी मज़बूत बनाता है।
इस दौरान प्रदेश राजनीतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रवि सरन ने कायस्थ समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताया । ज़िला अध्यक्ष डा राजीव और ड़ा सीमा श्रीवास्तव ने स्वास्थ शिविर के दौरान सभी बुजुर्ग लोगों का स्वास्थ चेक किया और ज़रूरी दवाए भी वितरित की। महासचिव अतुल श्रीवास्तव , प्रदेश कोषाध्यक्ष हितेंद्र सक्सेना और प्रदेश युवा अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ने ने सभी लोगों का हाल चाल लेते हुए उन्हें उनकी ज़रूरत के अनुसार सामानों का लिस्ट तैयार किया जिसे पहुँचाने की बात की।
प्रदेश सह संगठन मंत्री सुशील सक्सेना ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया । आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की नैनीताल इकाई के तत्वाधान में रामपुर रोड स्थित वृद्धाश्रम में पहुंचकर सभा के पदाधिकारियों द्वारा फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय कुमार श्रीवास्तव जी ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी के आराधना कर उनका दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात डॉ राजीव श्रीवास्तव एवं डॉ सीमा श्रीवास्तव द्वारा वहां के रह रहे सभी बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, इसके उपरांत सभा के पदाधिकारियों द्वारा आनंद आश्रम को खाद्य सामग्री,दवाएं व गर्म कपड़े प्रदान किए गए। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम निरंतर करता रहता है ।इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश संगठनमंत्री सुशील सक्सेना, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री सौरभ सक्सेना, श्री हितेंद्र सक्सेना , श्री रविसरन जी जिला नैनीताल के अध्यक्ष डॉ राजीव श्रीवास्तव ,सचिव अतुल कुमार श्रीवास्तव, संगठन मंत्री चितरंजन श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष प्रभात सक्सैना, नगर सचिव नवल किशोर सक्सेना,श्री सर्वेश श्रीवास्तव, उपस्थित रहे।