‘जियो एयर फाइबर’ ने उत्तराखंड समेत यूपी वेस्ट सर्किल में 3.5 लाख ग्राहकों का आंकड़ा पार किया

  • सर्किल में 88 फीसदी 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) मार्किट पर जियो का कब्जा

देहरादून: ‘जियो एयर फाइबर’ ने उत्तराखंड में अपने पांव जमा लिए हैं। ट्राई की हालिया जारी रिपोर्ट के मुताबिक मार्च महीने में उत्तराखंड समेत टेलीकॉम के यूपी वेस्ट सर्किल में ‘जियो एयर फाइबर’ के 3.54 लाख ग्राहक थे। ‘जियो एयर फाइबर’ एक 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सर्विस है। ट्राई के मुताबिक सर्किल में FWA के कुल 3.98 लाख ग्राहक हैं और 88 फीसदी मार्किट पर रिलायंस जियो का कब्जा है। एयरटेल 44 हजार के करीब ग्राहकों के साथ सर्किल में दूसरे नंबर पर है।

रिलायंस जियो के मुताबिक कंपनी अपनी ‘जियो एयर फाइबर’ सर्विस ऐसे सभी घरों व व्यवसायों को जोड़ने के लिए लाई थी जहां लास्ट माइल कनेक्टिविटी की समस्या है। जैसे दुर्गम इलाके, पहाड़ी क्षेत्र तथा ऐसे परिसर जहां ऑप्टिकल-फाइबर के जरिए 5जी सर्विस पहुंचाना एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है। कंपनी का ‘जियो एयर फाइबर’ ऐसे सभी घरों व दफ्तरों में ऑप्टिकल-फाइबर फाइबर जैसी 5जी ब्रॉडबैंड सर्विस पहुंचा रहा है। उत्तराखंड के कौसानी, कैंची धाम, बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री धाम, जानकी चट्टी, त्यूणी, गैरसैण, लोहाजंग, ग्वालधाम, माना, औली, हेलंग, मुक्कूमठ, गौरीकुंड, गुप्तकाशी जैसे कई दूरस्त क्षेत्रों तक भी जियो एयर फाइबर सेवा पहुँच चुकी है। ‘जियो एयर फाइबर’ 800 से ज़्यादा डिजिटल टीवी चैनल, 15 से ज़्यादा OTT ऐप, अनलिमिटेड WiFi, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड के साथ विश्वस्तरीय लेटेस्ट होम एंटरटेनमेंट मुहैया कराता है।

मोबाइल सेगमेंट में भी रिलायंस जियो उत्तराखंड समेत यूपी-वेस्ट सेवा क्षेत्र में सब पर हावी रहा। रिलायंस जियो ने मार्च महीने में 1.38 लाख ग्राहक जोड़े, जबकि इसी अवधि में एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल ने क्रमशः 8 हजार, 39 हजार और 12 हजार ग्राहक खो दिए। 31 मार्च 2025 तक यूपी-वेस्ट सेवा क्षेत्र में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या लगभग 6.26 करोड़ थी। जिनमें 2.43 करोड़ ग्राहकों जियो नेटवर्क के साथ जुड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *