ग्राफिक एरा में छात्रों को ग्रीन जॉब्स और सतत रोजगार से जोड़ने की पहल

देहरादून: ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों को सतत रोजगार अवसरों, ग्रीन कैरियर और भविष्य की आवश्यक स्किल्स से जोड़ने के उद्देश्य से ग्रीन जॉब्स विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया।

सत्र को संबोधित करते हुए वेस्ट वॉरियर एनजीओ के आउटरीच मैनेजर श्री अवधेश पुंडीर ने कहा कि युवाओं को स्वच्छता अभियानों से जोड़ना और उन्हें सतत रोजगार के प्रति जागरूक करना समय की आवश्यकता है। इससे न केवल स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं के लिए आय के नए साधन भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास छात्रों को उनकी रुचि और कौशल के अनुरूप कैरियर चुनने का अवसर प्रदान करते हैं।

सत्र के दौरान प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वच्छता अभियान, कचरा प्रबंधन, ग्रीन जॉब्स तथा स्वयंसेवी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। छात्रों ने विषय से जुड़े प्रश्न पूछकर सक्रिय सहभागिता भी की।

कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के पीडीपी डिपार्टमेंट एवं वेस्ट वॉरियर समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। सत्र में पीडीपी डिपार्टमेंट की हेड डॉ. साक्षी गुप्ता, आउटरीच की असिस्टेंट मैनेजर ओसियनिका भट्ट, डॉ. तरुणा आनंद, डॉ. शाहबाज बेगम सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन मेधावी बिश्नोई ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *