देहरादूनः अप्रैल के पहले ही दिन ग्राहकों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। पेट्रोल-डीजल, खाद्य पर्दाथ, बिजली के रेट बढ़ने के बाद अब गैस सिलेंडर की कीमत में भी भारी उछाल आया है। एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर में की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 2253 रुपये का हो गया है। हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आज यानी नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 949.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये में मिल रहा है । 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च को दिल्ली में 2012 रुपये में मिल रहा था, जिसकी कीमत 22 मार्च को घटकर 2003 रुपये कर दी गई थी। लेकिन आज से दिल्ली में इसके लिए 2253 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, कोलकाता में अब 2087 रुपये के बजाय 2351 रुपये और मुंबई में 1955 की जगह आज से 2205 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। तो वहीं, चेन्नई में आज से 2138 रुपये के बजाय 2406 रुपये खर्च करने होंगे।
गौरतलब है कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है। उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका 22 मार्च से लगना शुरू हुआ था। 22 मार्च को सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई। इससे पहले 6 अक्टूबर 2021 के बाद से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था। 1 अप्रैल को जेट फ्यूल यानी एटीएफ के दाम 2 फीसदी से बढ़ाकर 1,12,925 किलोलीटर हो गई है। पहले यह 1,10, 666 रुपये किलोलीटर थी। वहीं नई दरें 15 अप्रैल 2022 को लागू होंगी।