देहरादून: टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता और मशहूर गायक पवनदीप राजन एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा नेशनल हाईवे 9 पर गजरौला थाना क्षेत्र के पास आज तड़के सुबह करीब 3 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक,पवनदीप की कार एक खड़े ट्रक से जा भिड़ी,जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
उनके साथ मौजूद उनके मित्र अजय मेहरा और ड्राइवर राहुल सिंह भी इस दुर्घटना में जख्मी हो गए हैं। तीनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत से दिल्ली एक प्रोग्राम के लिए जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ। सुबह तड़के नींद की झपकी आने के कारण कार का संतुलन बिगड़ा और यह हादसा हो गया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, और घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले से हैं और अपनी सुरीली आवाज के लिए पूरे देश में मशहूर हैं। ‘इंडियन आइडल 12’ जीतने के बाद उन्होंने कई स्टेज शोज़ किए और म्यूज़िक इंडस्ट्री में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
उनकी अचानक हुई इस दुर्घटना से उनके प्रशंसक बेहद चिंतित हैं और सोशल मीडिया पर उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआएं की जा रही हैं।