उत्तराखंड निवास व सदन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

नई दिल्ली: भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड निवास एवं उत्तराखण्ड सदन में ध्वजारोहण समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किया गया।

उत्तराखण्ड निवास में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री सुरेश गढ़िया ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मां भारती की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले अमर क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में शहीद हुए अमर सपूतों को नमन किया। उन्होंने कहा कि इस पावन दिवस पर हम सभी को एक भारत – श्रेष्ठ भारत तथा विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए।

उत्तराखण्ड सदन में आयोजित समारोह में स्थानिक आयुक्त श्री अजय मिश्रा ने ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुलिस बल के जवानों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिवस उन सभी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों को स्मरण करने का अवसर है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता एवं सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में शहीद हुए वीरों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

ध्वजारोहण कार्यक्रमों के उपरांत उत्तराखण्ड निवास में विधायक श्री सुरेश गढ़िया तथा उत्तराखण्ड सदन में स्थानिक आयुक्त श्री अजय मिश्रा द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल के जवानों एवं बच्चों को मिष्ठान एवं फल वितरित किए गए।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार की मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो. गोविन्द सिंह, अपर स्थानिक आयुक्त श्री रमेश सिंह रावत, दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के मीडिया समन्वयक मदन मोहन सत्ती, विशेष कार्याधिकारी श्री रंजन मिश्रा, वरिष्ठ व्यवस्थाधिकारी श्रीमती गीता काला सहित दिल्ली में कार्यरत उत्तराखण्ड राज्य के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *