IND vs PAK Asia Cup: भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दुबई: एशिया कप 2022 में सुपर-चार स्टेज के मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है। आज रविवार को भारत का सामना पाकिस्तान से होना है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर करोड़ों क्रिकेट फैन्स की निगाहें होंगी। इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं बाबर आजम पाकिस्तानी टीम की बागडोर संभालेंगे।

लगभग 10 महीने पहले दुबई में टीम इंडिया को जो हार का दाग पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने दिया था, उसे धोने का वक्त आ गया है। एक बार फिर दोनों टीमें उसी मैदान पर क्रिकेट के उसी सबसे छोटे फॉर्मेट में आमने-सामने होने जा रही है। इन दो टीमों के बीच पिछली भिड़ंत इसी मैदान पर टी20 विश्व कप के दौरान हुई थी जहां, कम अनुभवी पाकिस्तानी टीम ने अप्रत्याशित रूप से टीम इंडिया को 10 विकेट से मात देकर विश्व कप में भारत के खिलाफ चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ा था।

भारत को यदि अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार में पिछले मैच की तरह जीत दर्ज करनी है तो उसके शीर्ष क्रम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा और तेज गेंदबाजों को भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी। भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का पावरप्ले में प्रदर्शन अगर समस्या है तो अनुभवहीन आवेश खान की डेथ ओवरों की गेंदबाजी भी टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में भारत को गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करने की जरूरत नजर आती है क्योंकि उसका सामना पाकिस्तान से है जिसने पिछले मैच में हांगकांग को 150 से अधिक रन से हराया। भारत को रविंद्र जडेजा की कमी भी खलेगी जो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है।

एशिया कप 2022 के लिए पूरी टीम इंडिया: रोहित शर्मा, केएल राहुल,  विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह।

एशिया कप 2022 के लिए पूरी पाकिस्तान टीम: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, आसिफ अली, शादाब खान, हैदर अली, फखर जमां,  इफ्तिखार अहमद, हैरिस रऊफ, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

एशिया कप 2022 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमां, हैदर अली, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, उस्मान कादिर, शाहीन शाह अफरीदी।

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *