भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उम्मीद जताई कि टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बाहर होने वाली भारतीय टीम के कई खिलाड़ी टी20 प्रारूप से संन्यास की घोषणा करेंगे। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि हार्दिक पांड्या भारतीय टी20 टीम की कमान संभालेंगे। भारतीय टीम ने गुरुवार को एडिलेड के मैदान पर इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक शिकस्त झेली। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 168/6 का स्कोर बनाया। जवाब में जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने 170 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचाया।
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी बात पर जोर देते हुए रेखाकिंत किया कि अधिकांश खिलाड़ी 30 साल से ज्यादा उम्र के हैं। सुनील गावस्कर को यकीन नहीं है कि वे इस प्रारूप में कब तक खेलना जारी रखेंगे। सुनील गावस्कर ने कहा, ‘खिलाड़ी इस पर बहुत विचार कर रहे होंगे। 30-35 साल के बीच कई खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करेंगे।’
गावस्कर की बात से सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सहमति जताई। उनका भी मानना है कि टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद रोहित और दिनेश कार्तिक को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए, ताकि पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल जैसे युवाओं को मौका मिल सके।