देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल चुका है। चारधाम यात्रा के बीच बारिश जहां आफत बरसा रही है तो वहीं मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि विभाग ने चारधाम यात्रा के तीनों जिलों रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली में भारी बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। विभाग के अलर्ट के बाद एसडीआरएफ अलर्ट मोड पर आ गई है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
राज्य में अगले 2 दिन पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। देहरादून में भी बादल आंख मिचौली खेल रहे है। जहां बारिश से मैदानी क्षेत्रों में राहत मिलने की उम्मीद है तो वहीं कई जिलों में आफत की बारिश भी हो सकती है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली सहित कई जिलों में आज भी भारी बारिश हो सकती है। ये तीनों जिले चारधाम यात्रा का केंद्र हैं। इसलिए चारधाम यात्रियों को सावधान रहने की जरूरत है। मैदानी जिलों में भी बारिश और आंधी आने की संभावना जताई गई है।
बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। बीते रोज उत्तरकाशी में बारिश के रौद्र रूप के कारण चार धाम यात्रियों से लेकर किसानों तक को बड़ी परेशानी हो रही है। गंगोत्री हाईवे पर जगह जगह जलभराव हो गया तो वहीं मातली गदेरा के उफान पर आने से कई घरों दुकानों में बरसाती पानी मिट्टी घुस गया। इस दौरान पूरा गंगोत्री हाईवे कीचड़ में तब्दील दिखा। जिससे चार धाम यात्रियों समेत स्थानीय लोगों को भी खासी दिक्कतें हुईं।